दलित उत्पीड़न के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोला तहसील मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित उत्पीड़न व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय में सौंपा प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था व दलित उत्पीड़न की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं एन.सी.आर.बी. के आंकड़ों के मुताबिक दलित व महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों मे प्रदेश का पहला स्थान है जो बेहद ही शर्मनाक स्थिति है देश के प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , रक्षा मंत्री तक इसी प्रदेश से आते है फिर भी इस प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर है यह प्रदेश भय और हिंसा की आग में झुलस रहा है जनता भय व असुरक्षा के साए में जी रही है यहां के बेखौफ अपराधियों से न तो आमजन सुरक्षित है और न पत्रकार , पुलिस योगी सरकार से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है रायबरेली के लालगंज में एक रिक्शा चालक युवक को पुलिस द्वारा पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई इस बर्बर घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है हमारी मांग है कि इस कांड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर दलित हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किया जाय मोहित की माता और परिवार के सहारे के लिए तत्काल पचास लाख रुपया मुआवजा दिया जाए इस अवसर पर ब्लाक महासचिव संजय गौड , बीरेंद्र नाथ , शशिकांत , महताब खान , नित्यानंद मिश्र , विकास आदि लोग शामिल रहे  |