दवा ना मिले तो फिक्र ना करे गोला क्षेत्र के रहने वाले,इस नम्बर पर करे फोन-मनीष त्रिपाठी

गोला / गोरखपुर । जोखन प्रसाद  ।   देश में कोरोना महामारी को देखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा और कोरोना महामारी भी लगातार बढ़ता जा रहा जिसको लेकर प्रशासन लगातार कड़ाई बरत रहा है  प्रदेश की बात करे तो लगभग दर्जनों जिलो में हॉटस्पॉट बनाये गए है और उन्हें सील किया गया गया है , पर इस बीच गरीब मजदुरो को बहुत दिक्कत आ रही जिसका प्रशासन निस्तारण कर रहा , वर्तमान में एक सबसे बड़ी दिक्कत आ रही वो है दवाओं का हम जानते हर घरों में किसी ना किसी की दवा चलती है।

आज लॉक डाउन के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा , इन्ही दिक्कतों को कम करने के लिये गोला क्षेत्र का एक युवा सामने आया है , जी हां हम बात कर रहे मनीष त्रिपाठी का जो मीरा हेल्थ केयर फार्मेसी नाम की फर्म के संचालक है , जो निरंतर क्षेत्र में लोगो को एक फोन पर घर पर दवा पहुचा रहे है

हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया हम लगातार क्षेत्र में यह प्रयास कर रहे कि कोई भी दवा बिना ना रहे , उन्होंने बताया हमने (7317555018) वाट्सअप नंबर जारी किया है , हमारा पूरा प्रयास है कि सब तक उनकी रेगुलर दवाएं आसानी से पहुच सके बताते चले मनीष त्रिपाठी कैलाशक्ष फार्मेसी से फार्मा की डिग्री भी हासिल की है , अब तक सैकड़ो लोगो को दवा उप्लब्ध करवाक चुके हैं  ।