दिल्ली से जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार 

दिल्ली |     दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार की रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किए गए हैं गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी , आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद से जुड़े हुए हैं ये जम्मू – कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं और इनकी वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान से बात होती थी , दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सराय काले खां में कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की खबर मिली थी , जिसके बाद से इन पर नजर रखी जा रही थी , सोमवार रात पुख्ता सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया , इनके पास से कुछ संवेदनशील दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किए गए , रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकियों के पास से दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं और गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना बताए गए हैं गौरतलब की बात है की एक आतंकी बारामूला जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे , बता दे कि दोनों से पूछताछ जारी है अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था , इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी और अफसरों ने आतंकियों का फोन चैक किया जिसमें वॉट्सग्रुप में पाकिस्तानियों के नंबर मिले , ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाना चाहते थे , मोबाइल से जैश सरगना मसूद अजहर की वीडियो क्लिप भी मिली है ये आतंकी सहारनपुर स्थित देवबंद भी गए थे     |