दिवा प्रभाग समिति को चाहिए पूर्णकालिक सहायक आयुक्त

दिवा | दिवा प्रभाग समिति को पूर्णकालिक सहायक आयुक्त नसीब नहीं हो रहा है जिस कारण यहां विकास को गति नहीं मिल रही है चिंता की बात है कि दिवा प्रभाग समिति के कार्यवाहक सहायक आयुक्त महेश आहेर के कारण यहां तेजी से अवैध निर्माण हो रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के ठाणे जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहिदास मुंडे ने मांग की है कि आहेर का निलंबन अवैध निर्माणों के कारण किया जाना चाहिए ऐसी मांग उन्होंने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से की है |

कहा गया है कि दो महीना पहले अवैध निर्माण के मामले में दिवा प्रभाग समिति में सेवारत क्लर्क को निलंबित किया गया था लेकिन इस समय आहेर के सेवाकाल में भी दिवा में जोरों पर अवैध निर्माण चल रहा है जिस कारण आहेर का निलंबन किया जाना चाहिए , इन बातों का जिक्र करते हुए मुंडे का कहना है कि दिवा में सस्ता घर मिलता है आबादी तेजी से बढ़ी है जिस कारण अवैध निर्माणों में भी गति आई है इतना ही नहीं सुविधा भूखंडों पर भी अवैध अतिक्रमण हो रहा है जबकि उपनगर आधारभूत समस्याओं से जकड़ा हुआ है पानी माफियाओं की चांदी है जबकि नलों में दो से तीन दिन बीतने पर पानी आता है |

मुंडे का कहना है कि वर्ष २०२० के बाद दिवा में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हुए जबकि दो महीने पहले सहायक आयुक्त महेश आहेर छुट्टी पर थे तो उस दौरान भी अवैध निर्माण हुए , इस अवैध निर्माण के लिए प्रभाग समिति में सेवारत लिपिक अमित गडकरी को निलंबित कर दिया गया , अब आहेर की उपस्थिति में भी अवैध निर्माण हो रहे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए मुंडे ने मांग की है कि आहेर को निबंबित किया जाए , इस बात पर उन्होंने ठाणे मनपा आयुक्त , अतिरिक्त आयुक्त व उपायुक्त और अतिक्रमण विभाग से इसकी शिकायत की है |