दिवा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दिवा रेलवे स्टेशन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

 ठाणे । विश्व विख्यात कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पंधरवडा के अवसर पर  युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन भोईर की ओर से दिवा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पहली बार प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर भाजपा जनता युवा मोर्चा दिवा शहर की तरफ से  भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश भटके विमुक्त महासचिव शिवाजी आव्हाड के हाथों किया गया , सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया , चिदानंद ब्लड सेंटर, शास्त्री नगर, मनपा अस्पताल डोंबिवली (पश्चिम) के डा. निलेश पाटील,विज्वाय मेहतो, विजय ओलस्कर, किरन देवरकर समीर यादव  के सहयोग से उक्त रक्तदान शिविर में 52 बोतल ब्लड जमा किया गया ।

इस अवसर पर  जिला उपाध्यक्ष नरेश पवार, ठाणे के कार्यकारी सदस्य अशोक पाटिल, विजय भोईर, गणेश भगत, दिवा शहर अध्यक्ष रोहिदास मुंडे, महासचिव समीर चव्हाण, युवराज यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर म्हात्रे, महिला अघाड़ी अध्यक्ष ज्योति पाटिल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रोशन भगत, सपना भगत, रेश्मा पवार, वार्ड अध्यक्ष नागेश पवार, प्रकाश पाटील, प्रवीण पाटील, समशेर यादव, राहुल शाहू, पंकज सिंह, अवधराज राजभर, सुशील सिंह, कल्पेश सारस्वत, प्रफुल साल्वी, वीरेंद्र गुप्ता, अरविंद सिंह, नीलेश भोईर, आशीष पाटिल, प्रणव भोईर, गौरव पाटिल, सुनील गौड आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे , इसके अलावा दिवा स्टेशन मैनेजर  मनोज गुप्ता सहित आरपीएफ  व जीआरपी के जवान मौजूद थे , आरपीएफ एमएसएफ के जवान ने सर्वप्रथम रक्तदान किया उन्हें प्रमाण पत्र और शॉल पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।