दिव्यांग जन को अगर शिक्षित कर सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जाये तो वो भी राष्ट्रीय संपत्ति की वृद्धि में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं :- गुड़डू खान

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी |       अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (PGSS) द्वारा आज नौतनवा स्थित क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में एक दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि का बूके देकर स्वागत किया गया तत्तपश्चात खेलकूद प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य अतिथि ने अपनी तरफ से विकलांग कल्याण के जिलाध्यक्ष को बैसाखी देकर सम्मान बढ़ाया , कार्यक्रम का संचालन विपिन ने किया , इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगों के लिए क्षमतानुसार कौशल प्रशिक्षण जैसी योजनाओं के होने के बावजूद जागरूकता के अभाव में दिव्यांग आबादी का एक बड़ा हिस्सा ताउम्र बेरोजगार रह जाता है अगर उन्हें शिक्षित कर सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जाये तो वो भी राष्ट्रीय संपत्ति की वृद्धि में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं वही PGSS के सहायक निदेशक फादर मैथ्यू ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का उद्देश्य आधुनिक समाज में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के साथ हो रहे भेद – भाव को समाप्त करना है इस अवसर पर शाहनवाज खान , बन्टी पाण्डेय , प्रमोद पाठक , धीरेन्द्र सागर , दीनानाथ जाय0 , विवेक शुक्ला , गोपाल श्रीवा0 , पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के कृष्णा , श्रवण कुमार , सुनील कुमार , पुष्पा , माया देवी के अलावा कई गावो से आये प्रतिभागी लोग उपस्थित रहे     |