दुनिया को मानवता और शांति का पाठ सिखाने वाले थे महात्मा बुद्ध

सोनौली /महाराजगंज |  आषाढ़ी पूर्णिमा के पावन अवसर पर न०पं० सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित किया और भगवान गौतमबुद्ध के प्रतिमा पर पुष्पार्पित किया , बताया जाता है कि आषाढ़ी पूर्णिमा के ही दिन भगवान बुद्ध ने अपने राजपाट का त्याग किये थे और अपने माँ के कोख में प्रवेश किये थे , गौतमबुद्ध के अनुयायी गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ी पूर्णिमा के रूप में मनाते है , उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया को मानवता एवं शांति का संदेश देने वाले गौतमबुद्ध के विचारों पर चलकर पूरे विश्व को विकास के मार्ग ले जा सकते हैं , इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, पप्पू खान, राजेन्द्र प्रसाद, रामानन्द रौनियार, सुनील गौतम, नागेंद्र जायसवाल, अंगद गौतम सहित तमाम बुद्ध अनुयायी उपस्थित रहें ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट