दूल्हे ने निकाली पुराने रीति-रिवाज में अपनी बारात

देवरिया |  देवरिया में रविवार को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री आर्ट डिपार्टमेंट में काम करने वाले छोटेलाल ने अपनी बारात पुराने रीति – रिवाज और परंपरा से निकाली और इस बरात को देखकर वहां के लोगों , ग्रामीणों की पुरानी यादें ताजा हो गई , आपको बता दे कि छोटेलाल मुंबई में लाखों रुपए कमाने वाले एवं आज के दौर में मोटर गाड़ी का सबसे ज्यादा प्रचलन होने के कारण भी वे अपनी बारात पुरानी रीति – रिवाज के तरह ले गए , जिसकी सूचना लड़की पक्ष को पहले ही दे दी गई थी         |

बता दे कि यह बारात रामपुर कारखाना से कुशहारी से 23 किलोमीटर दूर जिले के ही रुद्रपुर के लिए रवाना हुई , इस बारात में एक दर्जन बैल गाड़ियां सज धज कर लगभग दोपहर के 12:00 बजे छोटेलाल के दरवाजे पर पहुंची तो वहां के लोग देखते ही रह गए सभी बैलगाड़ियों को पीले रंग की छतरी से सजाई गई थी सभी तैयारी के बाद छोटेलाल अपनी पालकी पर बैठ परछावन के लिए काली माई बरम बाबा के मंदिर पहुंचा , परछावन की रस्म पूरा होने पर छोटेलाल पालकी से उतर बैलगाड़ी पर सवार होकर खास अंदाज में बारात पकड़ी बाजार के लिए प्रस्थान हुआ और बारात निकलने से लेकर बारात पहुंचने तक रास्ते भर अनोखी बारात देखने के लिए लोगों का मजमा लगा रहा एवं लोगों ने कलाकारों के नृत्य का आनंद भी लिया      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *