देवी स्थापना में शामिल हुए सीएम शिंदे

ठाणे । राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे देवी स्थापना में शामिल रहे टेंभीनाके पर देवी स्थापना के निमित्त आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वयं कलवा स्थित देवी मूर्ति कारखाना पहुंचे वहां से वे मूर्ति के साथ टेंभीनाका पूजा स्थल तक आए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में देवी की मूर्ति लाने का फटका तमाम वाहन चालकों को लगा सोमवार से  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है टेम्भी नाका पर दिवंगत आनंद दिघे के समय से देवी  स्थापित की जा रही है , सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कलवा स्थित मूर्ति कारखाने पहुंचे दोपहर साढ़े 12 बजे हुए देवी आगमन में शिवसेना विधायक,पदाधिकारियों सहित शिवसैनिक शामिल हुए , टेम्भी नाका पर देवी स्थापना के चलते पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है जो 5 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा । 


शिंदे मूर्ति के साथ कलवा से टेम्भी नाका आये जुलुस के चलते ठाणे के कोर्टनाका से नवी मुंबई के ऐरोली स्थित पटनी मैदान परिसर तक बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हुआ गाडी चालकों को पांच मिनट का सफर तय करने में पौने घण्टे का समय लगा परिवहन बसों,कार,ऑटो रिक्शा , दुपहिया वाहनों के अलावा स्कुल बस तथा एंबुलेंस को भी ट्रैफिक जाम का फ़टका लगा मुख्यमंत्री के चलते भारी भीड़ को सँभालने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशकक्त करनी पडी ।