देश का नया कोरोना हॉटस्पॉट बना ठाणे

ठाणे / चंद्रभूषण विश्वकर्मा |   पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 6,497 नए केस मिले हैं अब कुल मरीजों की संख्या 2,60,924 हो गई है , कुल 55.38 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं राज्य में 193 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है , कोरोना से महाराष्ट्र में कुल 10,482 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से 5,332 मौतें मुंबई में हुई हैं , मुंबई में सबसे अधिक 70 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 1,174 नए केस दर्ज हुए हैं  मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 93,894 हो गई है अब तक 65,622 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है , महानगर में 47 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटों के दौरान हुई है इनमें 31 पुरुष और 16 महिलाएं थीं मुंबई में अब कोरोना मरीजों की संख्या 51 दिनों में डबल हो रही है मुंबई में अब तक कुल 3,96,500 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है ।

तो वही मुंबई से ठाणे अब देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है यहां अब मुंबई से ज्यादा मरीज हर दिन की तुलना में सामने आ रहे हैं जुलाई महीने में ठाणे में हर दिन करीब 2 हजार केस सामने आए हैं , ठाणे में 57,000 से ज्यादा केस हैं इनमें से ज्यादातर केस तीन महानगर पालिकाओं के है जिनमे – ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई भी शामिल है तो वही भिवंडी में कोरोना केस की मृत्युदर सबसे ज्यादा 5.5 प्रतिशत है ।

जबकि ठाणे में हर 18 दिनों में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं, तो वही महाराष्ट्र में केस दोगुना होने में औसतन 23 दिन लग रहे हैं वहीं मुंबई में यह समय तकरीबन 50 दिन है संक्रमण को रोकने के लिए ठाणे प्रशासन ने 2 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया था और अब इसे बढ़कर 19 जुलाई तक कर दिया गया है देखना यह है कि इस लाकडाउन से ठाणे में कोरोना संक्रमण पर कितना रोक लग पाता है  क्यों कि आये दिन ठाणे के पालकमंत्री और ठाणे मनपा आयुक्त लगातार दौरा कर कोरोना पर काबू पाने को लेकर काम कर रहे है |