देश की तमाम माताएं रहे स्वस्थ ,जिलाधिकारी नार्वेकर का संदेश

ठाणे । देश की हर माताएं स्वस्थ रहे, इसकी जरूरत है राष्ट्रीय स्तर पर है ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने कहा है कि आगामी 26  सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक जिले में स्वस्थ माता तो स्वस्थ घर अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत 18 वर्ष की उम्र से ऊपर की महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नार्वेकर ने कहा कि स्वस्थ माता तो स्वस्थ घर अभियान से राष्ट्रीय स्तर पर देश को मजबूती मिलेगी , महिला शक्ति स्वस्थ रहने से मेरा देश भी स्वस्थ रहेगा इस चीज का ध्यान रखा जाना चाहिए इसी बात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन और जिला आरोग्य प्रशासन द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया जाने वाला है नार्वेकर ने जिला प्रशासनिक तंत्र को निर्देश दिया है कि वे इस अभियान को  सफल बनाने में अपना 100% योगदान दें ,स्वस्थ माता तो स्वस्थ घर अभियान की पूर्व तैयारी और नियोजन को लेकर ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई   इसी बैठक में वे बोल रहे थे और अभियान पर अमल करने के संदर्भ में निर्देश भी दिया। इस अभियान के तहत ठाणे जिले के ग्रामीण भाग अंबरनाथ, कल्याण, भिवंडी, शाहपुर, मुरबाड, बदलापुर और अंबरनाथ आदि तमाम ग्रामीण और नागरी रुग्णालय, प्राथमिक आरोग्य केंद्र और जिन जगहों पर आरोग्य अधिकारी सेवारत हैं, वहां आरोग्यवर्धिनी केंद्र सक्रिय रहेंगे इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी उनका समुपदेशन भी किया जाएगा गर्भवती महिलाओं की भी जांच पड़ताल होगी तथा उनके उनके स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया जाएगा ।

वहीं जिला आरोग्य अधिकारी डॉक्टर गंगाधर परगे ने कहा है कि जिले की तमाम महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया जाएगा इतना ही नहीं समुपदेशन को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी गर्भवती महिलाओं से भी संपर्क साध चिकित्सा संबंधी मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे किसी भी तरह के रोगों का शिकार ना हो डॉक्टर  परखे ने कहा कि माताओं का स्वस्थ रहना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है माताएं यदि स्वस्थ रहेंगी तो बच्चे भी स्वस्थ पैदा होंगे यह प्रयास भविष्य के लिए बेहतर परिणाम देगा इसी बात को ध्यान में रखकर माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित अभियान पर ठाणे जिले में अमल किया जा रहा है रोजाना गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सा अधिकारी द्वारा सवेरे 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा , इस अभियान में ए.एन.एम,आशा कार्यकर्ती, अंगणवाडी सेविका, एन.एस.एस,रोटरी क्लब, एनसीसी, नर्सिंग कॉलेज, एम.एस.डब्ल्यू कॉलेज, नेहरू युवा केंद्र  के साथ ही स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जनजागृति अभियान चलाया जाएगा चिकित्सा शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ऐसी बात जिलाधिकारी नार्वेकर ने कही , जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर व  जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.रुपाली सातपुते के मार्गदर्शन में ठाणे जिले में “माता सुरक्षित तर घर सुरक्षित” अभियान चलाया जाने वाला है ठाणे जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा गणेश पाटील, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष गोटिराम पवार और सभापति आरोग्य व बांधकाम वंदना किसन भांडे ने जिले की तमाम महिलाओं से आग्रह किया है कि वे इस अभियान के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं ।