देश के युवा श्रीराम को बनाए अपना आदर्श :- सांसद सुमेंधानन्द सरस्वती 

ठाणे |       श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए देश के कोने कोने में लोग निधि संकलन का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके किए ठाणे के व्यापारियों व समाजसेवकों ने राजस्थान सीकर के सांसद सुमेंधानन्द सरस्वती से मुलाकात कर राम मन्दिर निर्माण पर चर्चा की , सांसद ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आस्था के केंद्र बिंदु है और केवल हिन्दू की बात नहीं कहूंगा बल्कि द्वापर के समय में भगवान श्रीराम का प्रादुर्भाव हुआ था , उस समय वर्तमान के संप्रदाय व जातिया नही थी तो हमे उस काल में जाना पड़ेगा , आज जो देश भारत के आस पास में है जिसमें पाकिस्तान , अफगानिस्तान , बांग्लादेश , भूटान , नेपाल आदि उस संस्कृति से जुड़े हैं उनका सौभाग्य की बात है लेकिन आज साढ़े चार सौ साल के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर की आधार शिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी , वहीं आज जनपथ पर देश के सभी राज्यों की झाकियां निकाली गई जिसमें संस्कृति के साथ ही प्राचीन मंदिरों की , देश में एक युग लौट रहा है उसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है साथ ही बताया कि मूल को नही भूले , मूल नष्ट हो जाता है तो पेड़ , पौधे , पत्ते सब नष्ट हो जाते हैं वही सांसद ने कहा कि श्रीराम भगवान हम सभी के आराध्य हैं इसलिए उनका मन्दिर बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है साथ ही देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम ने अपने युवा अवस्था में ही सारे महान कार्य कर राम राज्य स्थापित किया तथा श्रीराम ने अपने माता पिता व परिजनों का सदैव सम्मान किया करते थे , इस अवसर पर उद्योगपति महावीर शर्मा , रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह , समाज सेवक रमेश शर्मा , पकंज जैन , परमेश्वर मोदी , महावीर मोदी , अनील अग्रवाल , ओम सिहं , अमित शर्मा , मनीष शर्मा , ऋषी शर्मा , पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , पत्रकार चन्द्रभूषण विश्वकर्मा , शिवम शुक्ला आदि उपस्थित थे              |