देश में पुलिस के डर से नियमों का पालन करना दुर्भाग्यपूर्ण :- डॉ. गिरीश ओक 

ठाणे |       यातायात नियम अपनी सुरक्षा के लिए हैं लेकिन तमाम लोग पुलिस के डर से नियमों का पालन करते हैं नियमों से पहले आत्मसुरक्षा महत्वपूर्ण है जब हम विदेश जाते हैं तो हम वहां परिवहन के नियमों का पालन करते हैं लेकिन हमारे देश में वह नियमों की अनदेखी करता है वह सड़क पर पुलिस को देखते ही हेलमेट पहनता है और फिर जैसे ही आगे बढ़ता है उसे हटा देता है यह अपना मत गिरीश ओक ने व्यक्त किया , आपको बता दे कि ठाणे परिवहन विभाग की ओर से 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अवसर पर एक महिला और पुरुष बाइकर का आयोजन किया गया था , डॉ. गिरीश ओक ने यातायात नियमों के पालन के विषय पर जानकारी दी , साथ ही रैली को हरी झंडी दिखाते हुए डॉ. ओक खुद रैली में शामिल हुए , यह रैली शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे आर.टी.ओ. कार्यालय से शुरू हुई और नितिन जंक्शन , कोर्टानाका , तलावपानी , तिनहात नाका , पासपोर्ट कार्यालय , उपवन , हीरानंदानी एस्टेट तक 30 किमी तक की दूरी को तय किया , उप परिवहन अधिकारी विश्वभान शिंदे ने कहा कि रैली में लगभग 200 दोपहिया वाहनों ने भाग लिया , सड़क सुरक्षा अभियान केवल एक निश्चित अवधि के लिए नहीं हैं बल्कि वे हमारी जीवन शैली का एक अभिन्न अंग हैं और उप परिवहन अधिकारी जयंत पाटिल ने कहा कि रैली के दौरान संदेश दिया गया कि सभी को यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाना चाहिए       |