दो स्कूल संचालको ने तीन माह का फीस माफ़ किया – CMG TIMES

नौतनवा / महाराजगंज  |  आज नौतनवा में वैशिक महामारी कोरोना वायरस से देश में लाकडाउन से लोगो के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है जिसे आर्थिक समस्याओं को देखते हुए अगापे मिशन स्कूल नौतनवा और बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, सोनौली की कमेटी ने यह फैसला लिया है कि मार्च,अप्रेल और मई तीन महीने की मासिक फीस पूर्णतः माफ़ की जानी चाहिये,और माफ कर सराहनीय कार्य भी किया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है वही अब नौतनवा के चर्चित स्कूल होली क्रास स्कूल,मार्डन स्कूल से सभी बच्चो के अभिवावक आस लगा कर बैठे है कि कब इन स्कूलो मे फीस माफ किया जायेगा जिससे लोगो को राहत मिल सके।अब देखना है कि इस वैशिक महामारी कोरोना वायरस से देश मे लाक डाउन के वजह से जहा गरीब व मध्यम वर्ग परेशान है वही नगर के चर्चित स्कूल की मेहरबानी कब नौतनवा नगर मे देखने को मिलेगी  ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट