धनंजय सिंह बनेंगे मल्हनी विधानसभा के कर्णधार 

जौनपुर |     शहर से नजदीक मल्हनी विधानसभा का चुनाव आगामी 3 नवंबर को होना है , जिसके भावी उम्मीदवार , सबके हितैषी , ससक्त समाजसेवक जनसंपर्क में दिन – रात जुटे हुए हैं विधानसभा मल्हनी उप चुनाव का मतदान 3 नवम्बर को होना सुनिश्चित है इस सीट को जीतने के लिए जहाँ बसपा , सपा , भाजपा , कांग्रेस के जाने – माने नेता एड़ी – चोटी का जोर लगा रहे हैं और अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जनपद जौनपुर ही नहीं आस – पास के जनपद के शीर्ष पदाधिकारी लगे हुए हैं वहीं पूर्व विधायक व सांसद वर्तमान निर्दल प्रत्यासी धनंजय सिंह अपने काम व छेत्र के विकास के कारण सबको टक्कर दे रहे हैं जिनके समर्थन में हर वर्ग साथ खड़ा दिखाई दे रहा है शहर से सटे मुहल्ला भूपतिपट्टी में जन संपर्क के दौरान साथ देते हुए जे.पी.सिंह (प्रधानाचार्य) , राम मनोहर लोहिया , राहुल सिंह , धर्मेंद्र मोदनवाल , वीरू सिंह , रघू , आयुष व मोहल्ले की सम्मानीत जनता कदम से कदम मिलाकर सहयोग दे रही है , इसके पूर्व सिंह ने फूलपुर , मदारपुर , रंजितपुर , जमालपुर , कंधरपुर , सैदनपुर , कुंवरदा , मीरगंज सहित मल्हनी के सभी गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और सबके चहेते बने हुए हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि धनंजय सिंह सबके दुखः , सुख के सहभागी बनकर सहयोग करते रहते हैं जिससे लगता है कि उनके चाहने वाले उन्हें मल्हनी विधानसभा का कर्णधार बना कर ही दम लेंगे , वहीं यादवों के सरदार , ब्लाक प्रमुख समरनाथ यादव भी भावी उम्मीदवार के कर्तव्य परायणता और परोपकारी दृष्टिकोण को देख प्रभावित हो उनका समर्थन कर रहें हैं    |