नगर की सभी दुकाने बन्द रही, पुलिस प्रशासन कि गाड़ियां सायरन बजाती नजर आयी

नौतनवा (महराजगंज ) भारत नेपाल सीमा का उपनगर नौतनवा मे कोरोना वायरस को भगाना है , देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनता कफ्यू आवहन पर नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र की सभी दुकाने बंद रही , सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा , पुलिस प्रशासन की गाड़ियां सायरन बजाती नजर आ रही थी   ।

रेलवे स्टेशन बस स्टॉप कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे मानो जीवन थम सा गया है , चाय, पान, सब्जी मिष्ठान, किराने की दुकानें बंद नजर आई सब मिलाकर जनता कर्फयू नौतनवा नगर में पूर्ण रुप से सफल रहा , नगर की कतिपय दवा की दुकानें खुली नजर आयी , नेपाल से गाड़ियों के आवागमन भी रुका नजर आया , प्राइवेट बस टैंपू भी नजर नहीं आए ।

मानो जिंदगी अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गई है शाम पांच बजे लोग अपने अपने घरों में घंटी, शंख, ताली बजाकर कारोना वायरस को दूर करने में अहम भूमिका निभाने वालो का स्वागत किये।