नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि जीने बॉर्डर के एसएसबी के जवानों के साथ लगवाए सैकड़ों पौधे

सोनौली / महाराजगंज  |    आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदर्श न० पं० सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने बॉर्डर के सुरक्षा में डांडा हेड पर तैनात 66 वीं वाहिनी के एस० एस० बी जवानों के साथ वार्ड नं ०4 माधवरामनागर में स्थित मिनी स्टेडियम परिसर में सैकड़ों की संख्या में पौधरोपण किया , इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए मनाया जाता है ।

इसकी शुरुआत 1972 में 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया और बेहतर पर्यावरण के लिए पौधारोपण से अच्छा कोई विकल्प नही है इसलिए आइये हम लोग भी पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में अपना योगदान दें , इस मौके पर उक्त वार्ड के सभासद अफरोज खान , एस० एस० बी से विनोद कुमार उप निरीक्षक , हाकम सिंह उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल कमलेश कुमार , अनिल कुमार , महेंद्र कुमार , जीवन के अलावा अखिलेश त्रिपाठी , आशुतोष त्रिपाठी , गोरख कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट