नगर पंचायत फाजिलनगर में रोड के दोनों तरफ लगाये जा रहे है पौधे

फाजिलनगर / कुशीनगर | पावा नगर की पावन धरती जहाँ गौतम बुद्ध महाबीर के नाम से जानी जाती रही है वही अब नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त पाने के बाद नव श्रीजीत नगर पंचायत का काम देखने व बोलने सुरु कर दिया है और आज पावा नगर की पावन फाजिलनगर की धरती पर विदेशी आ कर शीश नमन करते है और अपने आप को धन्य समझते थे वही इस क्षेत्र से जुड़े लोग कुशीनगर जिलाधिकारी व कसया ज्वाइंट मजिस्टेट को धन्यवाद देते फुले नही समा रहे है  |

पावा नगर की पावन धरती फाजिलनगर जहाँ बिहार सीमा से सटे बहुत ही महत्त्वपूर्ण कस्बा है जहाँ बुद्ध महाबीर की धरती से भी पहचानी जाती है इस कस्बे में डिग्री कॉलेज इंटरकॉलेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय ब्लाक मुख्यालय सेंट्रल पंजाब पूर्वाचल स्टेट बैंक सहित दर्जनों बीत बिहीन विद्यालय स्थापित है जिनको शासन स्तर से नगर पंचायत का दर्जा मिला है जिसमे इस नव सृजित नगर पंचायत की जिमेदारी कसया ज्वाइंट मजिस्टेट को मिली , जिमेदारी मिलने के बाद से ही इस नगर की सफाई दिखनी शुरू हो गई , जिसका सहयोग व्यपार मंडल सहित इस नगर पंचायत से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया , आज फाजिलनगर की बघौच मोड़ सठियांव गांव 14 से 16 मीटर तक चौड़ाई रोड के दोनों तरफ पौधे नगर पंचायत पर नियुक्त जे. ई. श्रवण तिवारी , लेखपाल नंदलाल पाठक , कॉन्गो कन्हिया यादव की देख रेख में लगाए जा रहे थे जिनका सहयोग स्थानीय लोग सहित व्यपारी कर रहे थे , अतिक्रमण कारियो को जे.बी.सी. से हटाया जा रहा था |