नमक हलाल का रीमेक बनाने जा रहे हैं मुराद खेतानी

मुंबई |     38 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म नमक हलाल दोबारा बनाई जा रही है जिसे कबीर सिंह बनाने वाले मुराद खेतानी ने इस फिल्म के ओरिजनल राइट्स खरीद लिए हैं कहानी का काम साल के आखिर तक या 2021 की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा फिल्म की रीमेक का सबसे बड़ा चैलेंज बिगबी के काउंटर एक्टर को खोजना होगा आपको बता दे कि नमक हलाल में अर्जुन सिंह का रोल 1968 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द पार्टी के किरदार ह्रुंडी बख्शी से इंसपायर्ड था जिसे ब्रिटिश एक्टर पीटर सेलर्स ने निभाया था और पिंकविला की खबर के अनुसार मुराद ने भी इस बात की हामी भरी है कि वे नमक हलाल का रीमेक बनाने वाले हैं मुराद ने कहा है कि इस फिल्म को हर उम्र और जनरेशन के लोग पसंद करते हैं हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं हालांकि हमने अभी तक इसके लिए किसी भी एक्टर या डायरेक्टर को अप्रोच नहीं किया है यह काम तब होगा जब स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी और अगर बात बिग बी की क्लासिक फिल्म नमक हलाल की करें तो यह 1982 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में अमिताभ के साथ शशि कपूर , परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में थी दुर्भाग्य से अमिताभ के साथ काम कर चुके ये तीनों ही कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं नमक हलाल का डायरेक्शन प्रकाश मेहरा ने किया था और म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी का था जो आज भी बेहद पसंद किया जाता है आपको बता दे कि नमक हलाल की शूटिंग से जुड़ा सबसे मजेदार वाकया आई कैन टॉक इंग्लिश सीन से जुड़ा है जिसके लिए अमिताभ ने एक शर्त रखी थी कि डायरेक्टर प्रकाश मेहरा कमरे के बाहर रहेंगे नहीं तो वे हंसने लगते और शूटिंग नहीं हो पाती थी और इसी फिल्म के सॉन्ग आज रपट जाएं की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल ने खुद को 4 घंटे तक कमरे में बंद कर लिया था वे लगातार रो रहीं थीं क्योंकि वे कमर्शियल एक्ट्रेस की तरह डांस और सॉन्ग नहीं करना चाहती थीं   |