नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर , यूथ कांग्रेसियों ने बेची फल और सब्जियां

ठाणे । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में भाजपा समर्थकों द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे हैं तो वही ठाणे शहर में कांग्रेस द्वारा मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया , इस विरोध आयोजन के दौरान तकनीकी क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवा जो बेरोजगार हैं,  उन्होंने सब्जियां और विभिन्न तरह के फलों को बेचकर अपने गुस्से का इजहार किया , इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन ठाणे यूथ कांग्रेस की ओर से शहर के ढोकाली नाका पर  किया गया , इस विरोध प्रदर्शन को आम नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ठाणे यूथ कांग्रेस द्वारा ढोकाली नाके पर विधिवत फलों और विभिन्न तरह की सब्जियों की दुकानें खोलकर युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ अपना आक्रोश जताने सब्जियां और फल बेचते नजर आए , इतना ही नहीं मोदी के जन्मदिवस के निमित्त यूथ कांग्रेसियों ने केक भी काटे और कांग्रेसी पदाधिकारी , कार्यकर्ता और आम नागरिकों के बीच गाजर का वितरण किया गया |

यह मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अनोखा विरोध प्रदर्शन था , इस विरोध प्रदर्शन में ठाणे यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी ठाणे शहर विधानसभा अध्यक्ष लोकेश घोलप, ठाणे उपजिलाध्यक्ष शुभम सोनवणे, ठाणे जिला महासचिव सागर लबडे, ठाणे विधानसभा उपाध्यक्ष तेजस घोलप, मेहेर चौपाने, जयेश पाटील,  युवराज घरत, जितें गिरी के साथ ही अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकेश घोलप ने कहा कि जब से केंद्र की सत्ता में भाजपा आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से देश के युवाओं के साथ हर स्तर पर धोखाधड़ी हो रही है , युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात तो 8 वर्षों से कही जा रही है, लेकिन युवाओं को किसी तरह का रोजगार नहीं मिल रहा है , खासकर महाराष्ट्र की स्थिति तो और भी गंभीर है उन्होंने दुख व्यक्त किया कि वेदांता प्रकल्प भी महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छीन लिया , उसे उपहार के तौर पर गुजरात को भेंट कर दिया , प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि वे उन्हें रोजगार देंगे , लेकिन सालाना 2 करोड रोजगार देने की जगह उससे भी ज्यादा देश में बेरोजगारी बढ़ रही है ऐसे महान प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर खुशियां मनाने की जगह अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए यूथ कांग्रेसी विवश हुए हैं ऐसा कहना का घोलप था ।