नववर्ष पर आईपीसी का 45 वां रक्तदान शिविर संपन्न

ठाणे । नववर्ष के शुभ अवसर पर आईपीसी का 45 वहां रक्तदान शिविर संपन्न हुआ कल्याण पूर्व स्थित नेवाली नाका पर बालाजी हास्पीटल में  उक्त फ्री रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम के आयोजक डा. पी.एस. पांडेय, डा. विपिन सिंह,डा.आदित्य चौबे आदि की देख रेख में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , आए हुए लोगों ने रक्तदान के बारे में  लोगों को जानकारी दी रक्तदान महादान है इससे किसी की जिंदगी बच सकती है रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य एवं निरोगी रहती है जिसमें ब्लडप्रेशर के अलावा खून से संबंधित कई बीमारियां से शरीर में होने की संभावना नहीं रहती है रक्तदान दुनिया का श्रेष्ठ दान है रक्तदान करते हुए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए डा. पांडेय ने बताया कि हमारा यह 45 वहां रक्तदान है ।

जिसमें की 44 वां रक्तदान शिविर खुद आईपीसी ने आयोजित किया था हर स्वस्थ आदमी जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में है वह हर तीसरे महीने में कर सकता है , डा. पांडेय ने स्वयं 100 बार रक्तदान करने का संकल्प लिया है उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन अमित चिकनकर के हाथों किया गया मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय परशुराम सेना के महाराष्ट्र अध्यक्ष अखिलेश तिवारी एवं अतिथि के तौर पर मनसे के ग्राम पंचायत सदस्य संजय पाटील, सुरेश ठाकरे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।