नहर टूटने से सैकड़ो एकड़ भूमि जलमग्न

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |   गोला ब्लाक के अतरौरा गांव मे स्थित बारानगर-सरयू नहर अब किसानों के परेशानी का सबब बन गई है ,सिल्ट सफाई ठीक ढंग से न होने व कमजोर नहर की पटरी के कारण जगह-जगह ओवरफ्लो होकर टूट रही है , जिससे किसानों के खेतों में खाली पड़ी सैकड़ो एकड़ भूमि जलमग्न हो गई , बतादें कि क्षेत्र के अतरौरा गांव में मंगलवार की देर शाम अचानक पानी के बहाव होने व नहर की कमजोर पटरी के कारण नहर की शाखा टूट गई जिससे सैकड़ो एकड़ भूमि जलमग्न हो गया , जिससे नहर के किनारे बसे लोगो का आना जाना दूभर हो गया ।

ग्रामीणों ने नहर टूटने की सूचना नहर विभाग के जेई को दिया , सूचना पाते ही जेई ने चल रहे पंप को बंद तो करा दिया लेकिन पानी का बहाव अब भी जारी है किसानों के सुविधा के लिए गोला तहसील मुख्यालय से 12 किमी दुुरी पर स्थित बारानगर सरयू तट पर करीब ढाई दशक पूर्व पाँच पप्पों की नहर स्थापित की गई , नहर में पानी आपूर्ति भी शुरू हुआ  हर के मुख्य शाखाओ का निर्माण होते समय ही जमीनी सतह बराबर न होने से आज तक नहर का पानी हेड से टेल तक नही पहुच पाया , जिसकी शिकायत किसानों का नहर विभाग से बराबर होता रहा , नहर में पड़े सिल्ट की सफाई तो करायी जाती रही लेकिन जर्जर पटरियों के मरम्मत की सुधि विभाग ने कभी नही लिया जिससे पानी के दबाव केे कारण नहर की पटरी टूटती रहती हैै नहर के आस-पास बसे किसानों ने पटरियों को मरम्मत कराने की माँग की है  ।