नागरिकों को सब्जी खरीदने के लिए भीड़ ना करे , हो सके तो ब्यापारी यह सर्विस घर तक दे  – ठाणे कलेक्टर राजेश नार्वेकर 

ठाणे । राज्य  में कोरोना के बढ़ रहे आकड़ो के  कारण, महाराष्ट्र के कई जिले में धारा 144 लागू है, सभी  जिला प्रशासन इस महामारी से सुरक्षित रहने  के लिए सभी को सावधानी बरतने का लगातार प्रशासन और मीडिया द्वारा लगातार अपील किया जा रहा है और आम लोगो के लिए  आवश्यक सेवाओं को निरंतर बनाए रखा जाए ऐसा ठाणे कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने कहा और कहा कि सब्जी और फल  चौक पर  उपलब्ध कराया जाए ताकि भाजी मंडी की तरह भीड़ इकट्ठा ना हो सके लेकिन इसके लिए भाजी बिक्रेता को हैंड गल्फस , सेनेटाइजर , और मास्क उपयोग करना आवश्यक है जिससे सुरक्षा बरकरार रहे छोटे टेम्पो या हाथ गाड़ी के  माध्यम से लोगो मे सब्जी औऱ फल उपलब्ध कराए जाएंगे ऐसा आज ठाणे कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने कहा ।
तो वही लगातार  प्रशासन नागरिकों की  सुरक्षा को लेकर  घर पर रहने की अपील कर रही है फिर भी, नागरिकों को बाजार के साथ-साथ सब्जी खरीदने के समय भीड़ कर रही है , इसलिए, संचार बंदी का उल्लंघन हो रहा है जिसको देखते हुए ठाणे कलेक्टर ने ठाणे मनपा को यह आदेश दिया है कि नागरिकों को घर के पास सब्जी और जरूरत के सामान हाथ गाड़ियों के माध्यम सब्जी और फल चौक चौक पर उपलब्ध कराए जाएं ताकि नागरिकों को सब्जी बाजार में भीड़ न लग पाए ,छोटे विक्रेताओं ने संबंधित उपभोक्ताओं को एक ही समय में बाजार में नहीं घुसने के निर्देश भी दिए हैं ।
यह सभी सब्जी विक्रेताओं को सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए , मास्क, दस्ताने और सैनिटाइज़र का उपयोग करें , बता दे कि  सब्जी की आपूर्ति जारी है , अफवाहों पर विश्वास न करें ,  ऐसी  अपील ठाणे जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने नागरिकों से की है ।
किराना स्टोर नियमित रूप से काम करते रहेंगे , बाजार में बहुत स्टॉक बचा हुआ है ,  घबराएं नहीं और जरूरत के सामान  स्टोर करें ताकि खुद की और लोगो की सुरक्षा की जा सकी जाए , तो वही कलेक्टर ने खुदरा विक्रेताओं, को कहा कि व्यापारियों को घर पर किराने का सामान देने की योजना बनानी चाहिए, और नागरिकों को दुकान पर सीधे जाने के बजाय सूची तैयार कर सामान धर पर डिलीवरी करानी चाहिए
 ठाणे जिला कलेक्टर ने  भीड़ से अपील की है कि जितना हो सके भीड़ से बचें, खुद सुरक्षित रहे औऱ  प्रशासन का समर्थन करें ।