नाबालिग लड़की का कराया गया शादी, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

महाराजगंज  |  परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शादी गांव के ही एक 18 वर्षीय लड़के से बीते शुक्रवार को कराया गया जिसको लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों का कहना है कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग कुछ दिनों से चल रहा था जो गुरूवार की रात लड़का गांव के ही नाबालिग लड़की के घर के तरफ दिखाई दिया जिसे परिजनों ने देखा तो लड़का भागने लगा , मामला शुक्रवार की सुबह उपरोक्त थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सेवतरी आया जहां पुलिस ने कार्यवाही न करके बल्कि 6 हजार रुपए लेकर नाबालिग लड़की की शादी तत्काल करने का आदेश भी दे दिया सूत्रों के मुताबिक यह शादी पुलिस के देखरेख में करवाया गया है , जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से पुलिस ने अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है , ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब कोर्ट शादी करने की समय सीमा तय की है ।

तो पुलिस ने किस अधिकार से कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर शादी करवा दिया। ऐसे में देखना ये है कि इस मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही होती है। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी सेवतरी अनील कुमार राय ने बताया की मामला संज्ञान मे नहीं है अगर कोई भी लिखित शिकायत करता है तो मामले की जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट