नाली भूमि की मिट्टी बेचने पर एसडीएम नाराज, एसओ को किया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

गोरखपुर / जोखन प्रसाद | गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव में नाली भूमि की जमीन की मिट्टी बेचना गांव के ही एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया , ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने आरोपों की जांच कराई जिसमें आरोप सही पाए जाने पर मिट्टी बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने का आदेश दिया है , गांव की महिला ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही एक व्यक्ति ने नाली की जमीन आराजी संख्या 205, रकबा 0.057 हेक्टेयर के आंशिक भाग खोदकर बेच दिया है ।

जिससे ग्राम सभा की संपत्ति का नुकसान हुआ है , इस शिकायत गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने हल्का लेखपाल व कानूनगों से रिपोर्ट मांगी थी ,रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए गोला थानेदार को लिखा है इस संबंध कोतवाल हेमेंद्र पांडेय का कहना है कि आदेश अभी नहीं मिला है मिलते ही कार्यवाही की जाएगी ।