निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |    गोला विकास खण्ड के ग्राम सभा भीटी में ग्राम प्रधान नीलू देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम निगरानी समिति की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सम्पन्न हुई , बैठक में कोविड 19 की रोक थाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए राजस्व निरीक्षक गोला बी डी त्रिपाठी ने ग्राम निगरानी समिति को उनके दायित्यों का बोध कराते हुए कहा कि कोबिद 19 का पूरे देश  में  कहर चल रहा है , परदेश से प्रवासी श्रमिक मजदूर जो अपने ही परिवार के है वह किसी तरह जीविकोपार्जन पर संकट आ जाने के कारण गांव आ रहे है , प्रशासन द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन व मेडिकल चेकअप कर स्थिति ठीक देख उनको घरों में क्वारन टाइन 21 दिन के लिए कराया जा रहा है |

इस स्थिति में गांव में बनी निगरानी समिति की जबाबदारी बिशेष बढ़ गयी है , उनको गांव के घरों में हुए  क्वारन टाइन लोगो पर बिशेष ध्यान देना है वह लोग घरों में ही पड़े रहे ।बह बाहर न निकले उनके स्वास्थ्य का भी निरीक्षण करते रहना है अगर किसी को कोई परेशानी महशुस हो तो तुरंत सी एच सी गोला व स्थानीय प्रशासन को सूचित करें यह महामारी का बचाव मात्र सोशल डिस्टेंसिंग ही है , दूरी बनाकर रखना ।हाथ को बराबर धुलते रहना मुह नाक कान ढक कर रखे बिना खास जरूरत के बाहर न जाय , अब तक सुरक्षा के लिए एक मात्र कारगर इलाज है इसका कोई वैक्सीन व मेडिसिन उपलब्ध नही है , इस बैठक में ग्राम प्रधान नीलू देवी प्रधान प्रतिनिधि अजय राजभर निरीक्षक बी डी त्रिपाठी उपेंद्र कुमार सोनाली छाया मीरादेवी मीना देवी माया सिंह प्रभावती सूर्यभान हितेश कुमार राधिका देवी आदि लोग उपस्थित रहे  ।