निर्देशक दीपक सिंह की फिल्‍म बबलू संग बबली की शूटिंग 17 नवंबर से लखनऊ में

भोजपुरी फ़िल्म दलदल से बॉक्‍स ऑफिस में चर्चे में आये निर्देशक दीपक सिंह की अगली फिल्‍म बबलू संग बबली की शूटिंग आगामी 17 नवंबर से शुरू होगी फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ में होनी है जिसके लिए तैयारियां जोर – शोर से की जा रही है दीपक इससे पहले संकटमोचन मीडिया और फिल्म क्रिएशन प्रा.लि. निर्माता संजीव तिवारी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म दलदल पूरा कर चुके हैं जिसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है यह फिल्‍म भी जल्‍द ही रिलीज होगी , लेकिन अब वे एक और बेहतरीन फिल्‍म बबलू संग बबली को लेकर व्‍यस्‍त हैं फिल्‍म को लेकर वे जितना उत्‍साहित हैं , उतना ही इसे वे चैलेंजिंग मानते हैं क्‍योंकि फिल्‍म के टायटल के बाद उनकी फिल्‍म की तुलना कहीं न कहीं अभिषेक बच्‍चन और रानी मुखर्जी स्‍टारर फिल्‍म बंटी और बबली से होने लगी है मगर उन्‍होंने इससे साफ इंकार कर दिया है उन्होंने कहा कि दोनों फिल्‍मों में आसमान जमीन का फर्क होगा , हम नए कंसेप्‍ट के साथ ये फिल्‍म बना रहे हैं इसकी कहानी पर काम चल रहा है जिसे वे खुद पर्सनली मॉनिटर कर रहे हैं    |

दीपक सिंह की माने तो फिल्‍म बबलू संग बबली बॉक्‍स ऑफिस की बड़ी फिल्‍म होगी , इस फिल्‍म में भी दलदल के कास्‍ट को रिपीट किया गया है जिसको लेकर उन्‍होंने कहा कि दलदल के कास्‍ट बेहद प्रतिभाशाली हैं उनके साथ काम करने में कंफर्ट बनाना आसान होगा , फिल्म के निर्संमाता संजीव तिवारी ने बताया कि वे चाहते हैं भोजपुरी फिल्मों का स्तर ऐसा हो कि इन फिल्मों की डबिंग हिंदी में भी सम्भव हो सके , जो लोग भोजपुरी को गलत कहते हैं उनका भ्रम टूटे,  इस फिल्‍म में कास्ट – गौरव झा , ऋतु सिंह , संजय पांडे , मनमोहन तिवारी , ग्लोरी मोहन्ता , विनोद मिश्रा , नंदनी वर्मा , शिवांगी शाही , कल्याणी झा व लखनऊ के कलाकारों को भी अहम भूमिकाओं में कास्ट किया गया है इस फिल्म के निर्माता संजीव तिवारी है एक्शन – प्रदीप खड़का , डी.ओ.पी. अयूब खान , आर्ट , मनीष शिर्के , एडिटर – संतोष हरावड़े , कोरियोग्राफी – एंथोनी राजू , पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो मुंबई के द्वारा किया जा रहा है     |