निलंबित कोटे के निरस्तीकरण के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

गोरखपुर , जोखन प्रसाद |       गोला ब्लाक के विशुनपुर राजा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को पत्र लिखकर जिलाधिकारी से निलंबित चल रहे कोटे को निरस्त कर नए कोटेदार के चयन की मांग की है ग्रामीणों ने पत्र मे लिखा है कि गांव की महिला कोटेदार चित्रलेखा यादव पत्नी रामसिंगारे यादव पारिवारिक व्यवहारों से काफी दबंग महिला है तथा उनका व्यवहार ग्रामीणों के प्रति ठीक नही है कोटा भी अपने ना चलाकर रामसते यादव के द्वारा चलाती है वह भी दबंग आदमी है तथा कोटा वितरण मे विभिन्न अनियमितताएं बरतता है लाभार्थियों से दुर्व्यवहार पूर्वक बात करना , समय से राशन वितरण ना करना तथा दस दिन पहले अंगूठा लगवाना , घटतौली करना , मिट्टी तेल का मापक छोटा रखना , सरकारी रेट से अधिक दाम वसूलना , छोटी छोटी बातों पर लाभार्थियों से मार झगडा करना उनकी प्रवृत्ति बन गई थी जिसकी शिकायत पूर्व के दिनों मे जिलाधिकारी से की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने 21 अगस्त को कोटा निलंबित करते हुए धौरहरा गांव से संबद्घ कर दिया था जो की गांव से तीन किलोमीटर दूर है ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि गांव का कोटेदार धनबल से काफी मजबूत हैं तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर कोटा को फिर से बहाल करने की कोशिश मे है इसलिए निलंबित चल रहे कोटे को तत्काल निरस्त कर नए कोटेदार के चयन की प्रक्रिया शुरू कराया जाए पत्रक पर रामषरन , जोखई यादव , गौरीशंकर , फूलमती , सुमीत यादव , विनित यादव , नीतेश यादव , सत्यजीत यादव , सीताराम यादव , राजनाथ , राजदेव , संतोष यादव , राज यादव , रजनीश मिश्रा , दिनेश रुदल , निर्मला राहुल , छोटू प्रजापति , साधना , कालिंदी देवी सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर रहे  |