नेट बैंकिंग से लगाया एक करोड़ का चूना

ठाणे ।  ठाणे शहर में रहने वाले एक व्यक्ति के बेटे का बैंक अकाउंट हैक कर उसके खाते से एक करोड़ की निधि निकाली गई इस साइबर जालसाजों के खिलाफ फरियादी पिता ने वागले पुलिस स्टेशन में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है फरियादी का कहना है कि मैसर्स आई क्रय इंटरप्राइजेज कंपनी का बैंक खाता उनके बेटे के नाम पर है साइबर जालसाजों ने उसके बेटे का बैंक अकाउंट हैक कर लिया और उसके खाते से नेट बैंकिंग द्वारा ९९ लाख ७९ हजार ८०० रुपया निकाल लिया , इस साइबर जालसाजों के खिलाफ फरियादी  मोहम्मद इलियास मोहम्मद इसा खान (६१)  स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है , जानकारी के अनुसार ठाणे के वागले एस्टेट परिसर के रघुनाथ नगर में फरियादी  मोहम्मद इलियास मोहम्मद ईशा खान के बेटे के नाम पर आई क्राय इंटरप्राइजेज कंपनी है । 

 इस कंपनी का खाता एचडीएफसी बैंक में है कंपनी का सारा व्यवहार नेट बैंकिंग के द्वारा होता है इसी बीच किसी अज्ञात साइबर जालसाज ने उसके बेटे का बैंक अकाउंट हैक कर बैंक खाते से ९९ लाख ७९ हजार ८०० की रकम निकाल ली जैसे ही जालसाजी की जानकारी फरियादी को मिली, उन्होंने तुरंत वागले पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन किसी भी तरह का सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है जबकि  जालसाजी की यह वारदात 6 से 7 नवंबर के बीच होने की बात कही गई है ।