नेतृत्व को होना चाहिेए पर्याप्त कानूनी अभ्यास

ठाणे | कामगारों पर होने वाले प्रशासनिक अन्याय को दूर करने के लिए जो भी संगठन काम कर रहा है उसके नेतृत्व को पर्याप्त कानूनी अभ्यास होना चाहिए तब जाकर ही वे प्रभावित कामगारों को न्याय दिलवाने में वे सफल हो सकते हैं अन्यथा कामगारों की समस्या का समाधान संभव नहीं है इन बातों का जिक्र करते हुए कामगार नेता जगदीश खैरालिया ने कहा कि वर्तमान समय संकटों से भरा है ऐसी स्थिति में कानूनी अभ्यास आवश्यक हो गया है विदित हो कि वे ठाणे शहर के घोड़बंदर में इंटक के आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे , इस कार्यक्रम का आयोजन इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव सचिन शिंदे ने किया और कासारवडवली स्थित महाराष्ट्र एस.टी. वर्कर्स कॉन्ग्रेस इंटेक ने कर्मचारियों के स्नेह सम्मेलन और कोविड – 19 योद्धा सत्कार का कार्यक्रम सचिन शिंदे नेतृत्व में आयोजित किया गया |

इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना संकट के बीच एस.टी. में नियमित सेवा देने वाले सेवाकर्मियों का कोरोना योद्धा के तौर पर सत्कार किया गया , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंटक अध्यक्ष सचिन शिंदे ने कहा कि कोरोना संकट के समय एस.टी. में सेवारत कर्मचारियों ने जो नियमित सेवा दी है वह एक विशाल है ऐसे समर्पित चेहरों का कोरोना योद्धा के तौर पर सत्कार किया जाना आवश्यक हो गया था , इंटक ने यह पहल कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया है कामगार नेता जगदीश खैरालिया के हाथों एस.टी. कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर उन्हें गौरवान्वित किया गया , इसी समारोह के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए खैरालिया ने उक्त बातें कही , कार्यक्रम के दौरान इंटक के सभासद भी भारी संख्या में उपस्थित थे , वही दूसरी ओर एस.टी. कर्मियों और अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए सचिन शिंदे ने कहा कि कोरोना संकट के समय उनका सेवा समर्पण सराहनीय रहा था , कार्यक्रम के दौरान सटी इंटक के वरिष्ठ सलाहकार दादा कदम ने यूनियन के कामों की सराहना करते हुए मनोबल बढ़ाया , साथ ही कहा कि इंटक की कार्यशैली कामगारों को न्याय दिलाने की रही है कार्यक्रम के दौरान पूर्व सचिव शांताराम पाटील , नितिन आयरे , दिगंबर भडकमकर , सचिव शामराव भोईर , कार्याध्यक्ष विजय तारमळे , कोषाध्यक्ष सुभाष पवार , घोडबंदर रोड प्रवासी संघटना अध्यक्ष किशोर भोईर , सहसचिव मनेश सोनकांबळे , महिला संघटक ललिता खरे आदि मान्यवर उपस्थित थे , कार्यक्रम के दौरान सचिन शामराव भाई ने प्रस्तावक और रत्नपाल जाधव ने सूत्रसंचालन किया , कार्यक्रम के समापन पर इंटक ठाणे जिला अध्यक्ष सचिन शिंदे ने आगंतुकों के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया तथा उन्हें धन्यवाद भी दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *