नेपाल के भैरहवाँ में क्वारेंटाईन किये गए 152 भारतीय नागरिकों को आज भारत में मिला प्रवेश

महाराजगंज / आकाश अग्रहरि |  नेपाल के भैरहवाँ में क्वारेंटाईन किये गए 152 भारतीय नागरिकों को आज शनिवार को नेपाली प्रशासन नें उन्हें भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया भारतीय नागरिको नें भारत माता की जय बोलते हुए भारत में कदम रखा सभी नागरिकों का बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग किया गया इसके बाद उन्हें रोडवेज की बसों में बैठाकर क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया गया , इस मौके पर सीमा पर उपस्थित चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली श्री सुधीर त्रिपाठी ने भारतीय नागरिकों का कुशल क्षेम पूछा जिसपर उन्होंने ने श्री त्रिपाठी के साथ-साथ भारतीय प्रशासन की भी सराहना किया कि आप लोगों के देख रेख में हम लोग ने क्वारेंटाईन के दिनों को कुशल पूर्वक बिताया गया ।

और हम लोग सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी जी को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहते हैं कि दूरभाष के माध्यम से हमेशा हम लोगों की वार्ता होती रहती थी और हम लोगों का कुशल क्षेम पूछते रहते थे , इस मौके पर भैरहवाँ (नेपाल) के विधायक-संतोष पाण्डेय,एसडीएम नौतनवां-जसधीर सिंह,क्षेत्राधिकारी नौतनवां-राजू कुमार साव,इस्पेक्टर सोनौली-निर्भय सिंह,चौकी प्रभारी सोनौली-अशोक कुमार अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव सहित एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे ।