नेपाल जाने की आस में बुजुर्ग ने सोनौली बॉर्डर के पास सड़क पर गुजारी रात

सोनौली / महाराजगंज  |  कोरोना वायरस की खौफ से हुए भारत-नेपाल सीमा सील के चलते नेपाल के एक बुजुर्ग को सोनौली की सड़क पर पूरी रात गुजारनी पड़ी , इस दौरान न तो उसे भोजन नसीब हुआ और न ही पानी भूखे-प्यासे बुजुर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ा नेपाल के लुम्बनी मायादेवी गांव पालिका वार्ड नंबर ६ निवासी उदयराज वृजवासी (८०) अपने रिश्तेदार के यहां दवा कराने चौरीचौरा गया था , लॉकडाउन के कारण वह भारत में ही फंस गया बीते रात की शाम उसके रिश्तेदारों ने सोनौली पहुंचा दिया ।

सूचना पाकर उसका पुत्र राजेश भी सोनौली पहुंचा लेकिन रात में नेपाल जाने के लिए एंट्री नहीं मिल सकी इस दौरान लुम्बनी की ओर जाने के लिए कोई वाहन भी नहीं चले इससे मजबूर होकर पिता व पुत्र दोनों को ही सड़क पर रात गुजारनी पड़ी मंगलवार की सुबह नेपाल जाने के लिए नेपाली प्रहरी ने एंट्री तो दे दी, लेकिन वाहन न मिलने से पिता व बेटे को परेशानियों का सामना करना पड़ा बेलहिया चौकी के इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग को घर पहुंचाने के लिए साधन का इंतजाम किया जा रहा है उसके गांव के प्रधान से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट