नेपाल में अभी भी फंसे है भट्ठों पर बारह हजार भारतीय मजदूर

महाराजगंज  |   लॉकडाउन की वजह से नेपाल के सीमावर्ती रूपनदेही जिले में करीब बारह हजार भारतीय मजदूर फंसे हैं रूपनदेही जिले के करीब 50 ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले ये मजदूर यूपी, बिहार व छत्तीसगढ के रहने वाले हैं , अब इन मजदूरों को नेपाल से भारत भेजने की पहल शुरू हुई है , लॉकडाउन में फंसे ये भारतीय मजदूर अपने मालिकों से भारत भेजने की गुहार लगा चुके हैं ।

रूपनदेही ईंट उद्योग यूनियन के लोगों ने करीब बारह हजार भारतीय मजदूरों की लिस्ट बनाकर रूपनदेही के सीडीओ को सौंपी है , सीडीओ महादेव पंथ का कहना है कि जो लिस्ट मिली है , उनमें अधिकतर मजदूर यूपी व बिहार के ही हैं कुछ मजदूर छत्तीसगढ़ के भी हैं , वहां के प्रशासन को इनको भारत ले जोन के लिए मेल कर दिया गया है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट