नेपाल में क्वारंटीन किए गए 267 भारतीय नागरिक भारत मे लाए गए

सोनौली / महाराजगंज  |   नेपाल के भैरहवा में क्वारंटीन किए गए 267 भारतीय नागरिकों को रविवार को भारत में एंट्री मिली जिला प्रशासन ने इन लोगों को नेपाल से लाकर सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारंटीन किया है ये सभी भारतीय नागरिक नेपाल की कंपनियों में काम कर रहे थे कुछ लोगो का अपना व्यवसाय था लॉकडाउन में ये सभी लोग घर वापस आ रहे थे और भैरहवां में इन्हें क्वारंटीन कर लिया गया था , रविवार को एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह के नेतृत्व में नेपाल रूपनदेही जिले के भैरहवा में फंसे इन 267 भारतीय नागरिकों को लाया गया ।

सभी नागरिक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के रहने वाले हैं पिछले दिनों घर वापसी की कोशिश में सीमा तक आ गए थे और नेपाली प्रशासन ने सभी को भैरहवा में क्वारंटीन कर दिया था सोनौली सीमा से 878 नेपाली नागरिक फिर भेजे गए नेपाल भारत के अनेक क्षेत्रों में क्वारंटीन होकर सोनौली पहुंचे 878 नेपाली नागरिकों को रविवार को नेपाल प्रशासन ने नेपाल में एंट्री दी , नौतनवा राजीव गांधी स्कूल से 138, मॉर्डन एकेडमी से 90 और बाकी 650 अनेक जगहों से आए नेपाली नागरिक इनमें शामिल रहे।रविवार को नेपाल के भैरहवा में क्वारंटीन 267 भारतीय नागरिक लाकर क्वारंटीन कराए गए जांच के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा वहीं अलग-अलग जगहों से क्वारंटीन होने के बाद सीमा पर पहुंचे 878 नेपाली नागरिक नेपाल भेजे गए ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट