नेपाल में बढ़ा कोरोना वायरस का कहर, काठमांडू को सील किया गया

सोनौली / महाराजगंज  |  नेपाल में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं देश में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित लोगों की संख्‍या 507 पहुंच गई है राजधानी काठमांडू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के ल‍िए उसे सील कर द‍िया गया है , नेपाल सरकार ने घनी आबादी वाले शहर राजधानी काठमांडू में कोरोना वायरस रोकने के प्रयास में इसके सभी प्रवेश बिंदुओं को सील करने का फैसला लिया है , इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने दी नेपाल में कोरोना वायरस मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 507हुई है जबकि राजधानी में मामलों की संख्या दर्जनभर है ।

नेपाल में इस वायारस से मरने वालों की संख्या कुल तीन है गृह मंत्रालय के प्रवक्ता केदारनाथ शर्मा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, ‘14 मई को गृह मंत्री राम बहादुर थापा की अध्यक्षता और काठमांडू घाटी में मुख्य जिला अधिकारियों और स्थानीय सरकार के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा एक बैठक की गई थी जिसके संबंधित सरकारी अधिकारियों की ओर से जारी किए गए वाहन पास के बिना सभी वाहनों के प्रवेश को रोकने का निर्णय लिया गया है
निर्णय के आधार पर, स्थानीय प्रशासन और स्थानीय सरकारों को पत्र भेजे गए हैं काठमांडू घाटी में छह प्रमुख प्रवेश बिंदु हैं शर्मा ने कहा, ‘नेपाल सरकार केवल आपातकालीन स्थिति में राजधानी में प्रवेश देने का निर्देश दिया है अधिकृत पास के साथ भी वाहनों का चेकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है क्योंकि जो लोग आपातकालीन स्थिति में नहीं हैं ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट