नेपाल / सिक्किम में चीनी नागरिकों का हिंसक प्रदर्शन : लाठीचार्ज 

महराजगंज । पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में चीनी नागरिको द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है , ये लोग कोरोना वायरस के चलते देश में लगे प्रतिबंधों के कारण यहां फंस गए थे , अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने ‘आइ वोंट टू गो होम‘ जैसे हर्डिंग्स हाथों में पकड़े हुए थे और ये लोग काठमांडू में प्रधानमंत्री कर्यालय के पास वर्जित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे , पुलिस के रोकने पर उन पर पत्थर फेंक रहे थे , जिसके चलते पुलिस को इन लोगों पर लाठी-डंडे चलाने पड़े , इस दौरान पुलिस कर्मचारी और प्रदर्शनकारी दोनों ही जख्मी हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया कर्मियो को बताया, कि चीनी नागरिको को विरूद्ध  अंर्तगत वर्जित क्षेत्र में प्रदर्शन करने और लॉकडाउन में हिंसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है , नेपाल ने 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगाई हुई है , कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते नेपाल सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है , नेपाल की तरफ से 31 मई तक यह रोक जारी रहेगी , वहीं अन्य देशों जैसे यूएस, यूकेस ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों ने नेपाल में फंसे अपने नागरिकों को यहां से निकालने के लिए चार्टेड फ्लाइट्स भेजी हैं , वहीं यहां फंसे चीनी नागरिकों के लिए चीन सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक फ्लाइट नहीं भेजी गई है ,जिसके कारण चीनी नागरिको ने  प्रदर्शन किया है।
सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट