नेपाल सीमा पर पहुंच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और एसएसबी को किया अलर्ट

महाराजगंज  |    भारत नेपाल सीमा पर उपजे तनाव और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बहुआर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया तथा सीमा पर व्यापारियों व आम लोगों से वर्तमान स्थिति के साथ समस्याओं की जानकारी प्राप्त की पुलिस और एसएसबी से बॉर्डर के गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें हर वक्त चौकन्ना रहने को कहा आज बॉर्डर के निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि की जानकारी आम जनता तथा व्यापरियों से प्राप्त की ।

व्यापारियों ने यह जानकारी दी कि नेपाल से भारत के बाज़ार में होने वाली खरीददारी निर्बाध और बिना किसी समस्या के चल रही है डीएम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और साथ मे यह भी कहा कि कोई भी समस्या हो तो आप बेझिझक प्रशासन से बताएं सीमा क्षेत्र में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करें ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट