नेपाल से 171 भारतीय नागरिकों की अपने वतन वापसी

सोनौली / महाराजगंज  |   विदेश मंत्रालय की पहल पर लॉकडाउन में नेपाल में फंसे लोगों को भारत लाया जा रहा है भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के रास्ते भारतीय दूतावास काठमांडू के निर्देश पर मंगलवार को लाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के 492 लोगों की सूची में से 171 नागरिक भारत पहुंचे , इन सभी की इमीग्रेशन कार्यालय पर एंट्री कर स्क्रीनिंग की गई नेपाल से आने वाले सभी भारतीय नागरिकों का इमीग्रेशन कार्यलय पर मेडिकल जांच व इमीग्रेशन कार्यालय में सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवाकर सभी नागरिकों का डाटा रखा जा रहा है उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी भी परिचय पत्र की फोटोकॉपी जमा कराई जा रही है , यदि परिचयपत्र नहीं है तो अपना या किसी रिश्तेदार या मित्र का मोबाइल नंबर भरवाया जा रहा है ।

इमीग्रेशन कार्यालय पर लोगों को भोजन कराने के बाद सभी को रोडवेज की बसों से सोनौली से सीधे उनके जिले महराजगंज, गोरखपुर, पडरौना, गोंडा, बस्ती, देवरिया भेजा जा रहा है सभी नागरिकों को सोनौली हेल्थ डेस्क पर तैनात कर्मचारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दे रहे हैं उसके आधार पर सभी लोग घर जाकर क्वारंटीन होंगे सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि 492 भारतीय नागरिकों की लिस्ट मिली है उनमें से कुछ लोग अभी आए हैं सोनौली सीमा पर जो भारतीय आ रहे हैं, उन सभी को भी भारतीय विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार भारत में प्रवेश दिया जा रहा है इस समय जो भी भारतीय नेपाल से भारत आएंगे, उनकी नोडल एजेंसी इमीग्रेशन है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट