न्याय दिलाने सड़कों पर उतरी बामू

ठाणे | ठाणे शहर में सक्रिय बहुजन असंगठित मजदूर यूनियन का प्रभाव क्षेत्र ठाणे जिले से बाहर भी बढ़ रहा है इसी क्रम में इस संगठन द्वारा नासिक शहर के नाका कामगारों को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इन बातों की जानकारी देते हुए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद ने बताया कि नासिक शहर के नाका कामगारों को भी सरकारी योजना का लाभ मिले इस को ध्यान में रखते हुए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में नासिक शहर में नाका कामगारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया गया  जिसमें सैकड़ों कामगार शामिल हुए , विदित हो कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा नाका कामगारों के बेहतर जीवन के लिए विविध कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है लेकिन नासिक शहर के नाका कामगार अभी ऐसे सरकारी लाभ पाने से वंचित रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें न्याय दिलाने हेतु बहुजन असंगठित मजदूर यूनियन ने पहल की है |

यूनियन के नेताओं ने नासिक शहर जाकर और वहां के नाका कामगारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने वहां के नाका कामगारों को संबोधित भी किया उपरोक्त जानकारी देते हुए बहुजन असंगठित कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद ने कहा कि नाशिक शहर के नाका कामगारों को न्याय दिलाने हेतु संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नासिक शहर में भी सड़कों पर उतरे हैं ताकि इन कामगारों के साथ सरकार न्याय करें अन्यथा इन कामगारों को कभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा , इस अवसर पर चंद्रभान आझाद , महाराष्ट्र घरेलु कामगार युनियन की महिला नेता लक्ष्मी छाया पाटील , नाशिक जिला अध्यक्ष विशाल भादर्गे , महासचिव ज्ञभागवत गायकवाड , संजय तायडे कार्याध्यक्ष संतोष भाईअडांगले , भारत भालेराव , क्षइंगळे ताई आदि ने नासिक की सड़कों पर उतरकर नाका कामगारों से संवाद साधे तथा उन्हें पंजीकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित भी किया ताकि इन कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके , आजाद ने आरोप लगाया कि नासिक शहर के नाका कामगारों को न तो सरकारी योजना का लाभ और ना ही नासिक मनपा की कल्याणकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *