न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली में जीते मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी

न्यूयॉर्क |     अमेरिकी चुनावों में फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे ने इतिहास रच दिया बता दे कि जोहरान ममदानी पहले साउथ एशियन हैं जिन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली में सीट जीती है जोहरान को न्यूयॉर्क के 36वें असेम्बली जिले एस्टोरिया (क्वींस का पड़ोसी) के लिए बिना विरोध चुन लिया गया , युगांडा के कम्पाला में जन्मे जोहरान जब 7 साल के थे तब उनका परिवार न्यूयॉर्क चला गया जोहरान वहीं पले – बढ़े है  |

अपनी जीत के बारे में जोहरान ने लिखा है की ये ऑफिशियल है कि हम जीत गए हैं मैं अमीरों पर टैक्स लगाने , बीमारों को ठीक करने , गरीबों का घर बसाने और समाजवादी न्यूयॉर्क बनाने के लिए अल्बानी जा रहा हूं लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता एक बड़े आंदोलन की जरूरत होगी आपको बता दे कि 28 साल के जोहरान एक रैपर और हाउसिंग काउंसलर हैं उन्होंने रैप वीडियो नानी बनाया है हाउसिंग काउंसलर के तौर पर वे घर से निकाले गए लोगों की मदद करते हैं उन्हें लेफ्ट विंग डेमोक्रेटिक पार्टी और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट अलायंस का सपोर्ट है वे लोगों को किफायती घर दिलाने के लिए रोटी एंड रोजेज कैंपेन भी चलाते हैं    |