पंचायत चुनाव में पूरे जोर – शोर से लगेगी भाजपा 

गोला / गोरखपुर |     गोला कस्बे के एक मैरेज हाल में शनिवार को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई , जिसमें उम्मीदवारों के चयन व जीत दिलाने के लिए मंथन किया गया
, इस अवसर पर पंचायत चुनाव के जिला संयोजक मनोज शुक्ल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का मानना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले , इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिनिधित्व जरूरी है जब तक हमारा प्रतिनिधित्व नहीं होगा तब तक हमारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच पाएगा , उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जगह – जगह इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आगामी पंचायत चुनाव में एक रणनीति के तहत अधिक से अधिक संख्या में पंचायत चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार कर जीत दर्ज दिलाने का कार्य किया जाएगा , पंचायत चुनाव के ब्लाक संयोजक नित्यानंद मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं प्रत्येक गांवों में एक एक संयोजक बनाए जाएंगे साथ ही अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा , उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट जाय , बैठक को भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल भट्ट आदि ने भी संबोधित किया , अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेष निषाद व संचालन संतोष तिवारी ने किया , इस अवसर पर बृजभूषण मिश्र , अमरमणि त्रिपाठी , पवन दुबे , कैलाश पासवान , परशुराम , तेजप्रताप , मनोज तिवारी , इमरान अंसारी , मुकेश दुबे , नीलेश दुबे , दिलीप , रामललित आदि उपस्थित रहे   |