पंजाब के युवक को सोनौली सीमा से विशेष पास पर भारत में आने के लिए मिली एंट्री

सोनौली / महाराजगंज  |  लॉकडाउन में दो महीने से नेपाल में फंसे एक पंजाबी युवक को रविवार को सोनौली सीमा से भारत में इस युवक को विदेश मंत्रालय के विशेष पास पर एंट्री मिली है , पंजाब के जालंधर के गोराया निवासी गौतम क्लाइव केले के कारोबार के सिलसिले में अपने निजी वाहन से नेपाल आए था , लॉकडाउन के बाद वह दो महीने से वहीं फंस गया था और बुटवल के कंद्रा होटल में रुका था , इसने घर वापसी के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास व भारतीय विदेश मंत्रालय में आवेदन किया ।

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे भारत आने के लिए विशेष पास उपलब्ध किया , इससे पहले शनिवार को नेपाल से दो चिली नागरिकों को विदेश मंत्रालय के पास पर भारत में एंट्री मिली थी , विशेष पास पर पंजाब निवासी युवक को भारतीय सीमा पर आने का अनुमति दिया गया ,वाहन सहित युवक को एंट्री देने से पहले कागजात देखने के साथ मेडिकल जांच की गई ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट