पंजाब में तेजी पकड़ रहा है कोरोना 

चंडीगढ़ |       पंजाब में कोरोना विस्‍फोट जारी है पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 72 लोगों की मौत हो गई है और 2714 नए मरीज मिले हैं अब तक राज्य में कुल 7155 लोगों की जान जा चुकी है वही दूसरी तरफ संक्रमण के 2714 नए मामले सामने आए हैं और इनके साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 25419 हो गई है इनमें से 367 ऑक्सीजन व 26 वैंटीलेटर सपोर्ट पर हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें होशियारपुर में हुई , गुरदासपुर और लुधियाना में आठ – आठ , जालंधर और कपूरथला में सात – सात , नवांशहर में छह , अमृतसर व मोहाली में पांच – पांच लोगों ने दम तोड़ा है पटियाला और फिरोजपुर में चार – चार , फतेहगढ़ साहिब में दो और बरनाला , मुक्तसर , पठानकोट , संगरूर और तरनतारन में एक – एक कोरोना मरीज की मौत हुई है       |

आपको बता दे कि आज मोहाली में 452 , लुधियाना में 390 , जालंधर में 370 , अमृतसर में 202 , होशियारपुर में 195 , पटियाला में 177 , कपूरथला में 142 और बठिंडा में 112 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है तथा पंजाब सरकार ने कोरोना से बचाव को मुख्य रखते हुए राज्य में रोजाना 2.34 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है सेहत मंत्री के 45 वर्ष की उम्र के पार लोगों को टीका लगाने की शुरुआत के बाद लोग उत्साह दिखा रहे हैं और प्रदेश में एक से पांच अप्रैल के बीच 6,51,363 लोगों को वैक्सीन की पहली और 6,536 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *