पत्रकारों की बडे शिवमंदिर पर आयोजित हुई बैठक

भदोही ।  गोपीगंज के बडेशिव मंदिर पर पत्रकारो की रविवार को एक बैठक आयोजित कर पत्रकारों की समस्याओं पर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई , कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार मनीष पाण्डेय ने की , बैठक में अनीस अख्तर ने पत्रकारों की एकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को अपनी लेखनी को मजबूती देने के लिए तटष्ट रहने की जरूरत है , कहा कि सीखते ही सीखते लोग आगे बढते है , पत्रकारिता में सक्रियता जरूरी है , पत्रकारिता में समय निकालना जरूरी है ।
अरूणेश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता आज कुछ लोगो की वजह से बदनाम हो रहा है जो बहुत ही निदंनीय है , कहा कि पत्रकारिता एक तपस्या है जिसमें वही तप कर आगे बढता है जो ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करता है , आशीष मोदनवाल ने कहा कि पत्रकारिता में जज्बा जरूरी है बिना जज्बा के पत्रकारिता करना बेकार है , जो लोगो को सीखने के लिए जरूरी है , मनीष पाण्डेय ने कहा कि प्रयास करने से बडी बडी समस्या का समाधान होता है , पत्रकारिता में बडी बडी चुनौतियों का सामना करना पडता है , बिना डर के पत्रकारिता में काम करना जरूरी है , इस मौके पर अरूणेश पाण्डेय, अनीस अख्तर, आशीष मोदनवाल, हनीफ, चंदन मोदनवाल, प्रतिमा कश्यप समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे ।