पत्रकारों के हक और सुरक्षा को लेकर विधानसभा में उठेगी आवाज :- निरंजन राय

मुजफ्फरपुर |       मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत मैठी टाॅल प्लाजा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भारत – नेपाल के पत्रकारों का संघटन मीडिया फोर बॉर्डर हारमोनी द्वारा हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार ब्रह्मानन्द ठाकुर व संचालन मीडिया फ़ॉर बोर्डर हार्मोनी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा में प्रशासन , मीडिया और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर चर्चा की गई , वहीं कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , अतिथियों का स्वागत पत्रकार संतोष कुमार मिश्र , राजेश कुमार , रामकिंकर मिश्र , अमरेश कुमार ने फूल माला और अंगवस्त्र देकर किया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ पत्रकार अपनी जान जोखिम में रखकर समाज की सेवा करते हैं समाज की आवाज को व्यवस्था तक पहुंचाने के लिए रात दिन लगे रहते हैं लेकिन अब भी हमारे पत्रकारों को बुनियादी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है खबर के संकलन को लेकर उनके ऊपर जानलेवा हमले भी जगह – जगह हो रहे है बिहार के सीतामढ़ी के पत्रकार अजय विद्रोही और गया के पत्रकार मिथिलेश पांडे उर्फ भोला पांडे , सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या एक बानगी भर है रोज पत्रकार समाज के लोग असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहते हैं इस स्थिति में हम माननीय का ध्यान पत्रकारों की समस्याओं पर दिलाना चाहते हैं उन्होने पत्रकारो की ओर से हमारी मांग को पूरा कर हक दिलाने की मांग की      |

इस अवसर पर उपस्थित विधायक निरंजन राय को पत्रकारों की ओर से सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया , जिसमें पत्रकार संरक्षण आयोग गठित करने , जिला स्तर पर पत्रकार राहत कोष गठित करने , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित बिहार के सभी टोल टैक्स पर पत्रकारों के वाहनों का टैक्स माफ करने की मांग शामिल है वहीं विधायक निरंजन राय ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना है इन्हें भौतिक सुविधा के साथ साथ सुरक्षा और इन्श्योरेंस की सुविधा मिलनी चाहिए , इनके सभी मांग जायज है हम इनके मांगो को सदन में रखेंगे , अपने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इससे अवगत कराएंगे , मौके पर बंदरा बीडीओ अलख निरंजन , बंदरा जिला पार्षद उपेंद्र पासवान , पियर थानाध्यक्ष शिवनाथ सिंह , दारोगा सुरेंद्र कुमार , पी.एस.आई. मोनू कुमार , चांदनी सांवरिया , हत्था ओपी प्रभारी शमीम अख्तर , गायघाट बीडीओ डॉ. विमल कुमार , प्रमुख श्रवण कुमार सिंह , अपर थाना प्रभारी अनिल राम , पी.एस.आई. आशीष कुमार ठाकुर , मो. आसदुल्ल्हा , टॉल प्लाजा के परियोजना पदाधिकारी नंदू , जी.एम. विजय पटेल , जी.एम. बाघ सिंह , महेश मिश्रा टॉल प्रबंधक जितेन्द्र सिंह समेत अनिल कुमार झा , सूर्यमणि कुमार , कुंदन कुमार , अजीत कुंवर , प्रभात शंकर , अनुरुद्ध प्रकट , अनिल कुमार , इम्तियाज अहमद , मनीष कुमार , सीतेश कुमार , संतोष कुमार , अखिलेश चौधरी , सुनील कुमार आदि पत्रकार मौजूद थे     |