पत्रकारों ने लिया एकजुटता का संकल्प

महाराजगंज / आजमगढ़ | हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक पत्रकार अजय मिश्र के आवास पर आहुत की गई , इस बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार राजनारायण मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता की महत्ता वैदिक काल से ही रही है तब नारद जी पत्रकारिता का कार्य किया करते थे लेकिन उस समय और आज की परिस्थितियों में काफी अंतर है उस समय उनके विचारों से सहमत न होते हुए भी लोग उन्हें सम्मान देने का कार्य करते थे जबकि आज के परिवेश में लोग अपने अनुरूप ही सब कुछ देखना चाहते हैं ऐसे में हम सभी को निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है |

बता दे कि इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर पीत पत्रकारिता से विरक्त रहते हुए समाज के कल्याण हेतु पत्रकारिता के द्वारा अपने योगदान दिए जाने का संकल्प लिया और इस बैठक को मुख्य रूप से नीरज मिश्र , बजरंगी विश्वकर्मा , कुलदीप सिंह , अजय मिश्र आदि लोगों ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाकांत शुक्ल ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *