पत्रकार की हत्या पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जताया रोष

बलिया |     बलिया जिले के रसड़ा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर महामंत्री आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार फेफना निवासी रतन सिंह की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या पर रोष जताते हुए इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया गया इस मौके पर पत्रकारों ने एक प्रस्ताव पारित कर शासन से रतन के परिजनों को 50 लाख की मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी तथा घटना की सी.बी.आई. से जांच कराने की मांग की गई निर्णय लिया गया कि रसड़ा तहसील के पत्रकार इस संदर्भ में मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित पत्रक बुधवार को एस.डी.एम. को सौंपा जाएगा अंत में दो मिनट का मौन धारण कर साथी पत्रकार के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गई बैठक में शकील अहमद अंसारी , रमाकांत सिंह , संजय शर्मा , देव नारायण प्रजापति , शिवानंद बागले , गोपाल जी गुप्ता , कृष्णा शर्मा , हरिंदर वर्मा , उमाकांत विश्वकर्मा आदि रहे   |