पत्रकार को सच्चाई लिखने पर दी जा रही हैं एस.एस.बी. के द्वारा धमकी

महाराजगंज | सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी की खबर प्रकाशित करने पर बार्डर पर तैनात एस.एस.बी. को इतना नागवार लगा कि वे पत्रकारों को धमकी देने लगे है अब पत्रकार सकते में आ गये हैं कि क्या यहाँ हो रहे तस्करी पर एस.एस.बी. की बखान लिखें या फूल मालाओं से उनकी खैरमकदम , देश के चौथे स्तंभ को सीमा क्षेत्र में हो रही गति विधियों की खबर लिखने पर एस.एस.बी. ने 9647783659 से फोन कर के खुद को बरगदवा एस.एस.बी. कैम्प प्रभारी साहू नाम बता कर धमकी देने की खबर मिलने पर पत्रकारों में हलचल मच गयी है परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी नाके से तस्करी की खबर तमाम समाचार पत्रों व आनलाईन पोर्टलों पर खबर बड़े ही प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ था , खबर से बौखलाई एस.एस.बी. सीमावर्ती पत्रकारों को धमकियां देने लगे हैं |

एसएसबी के इस अनैतिक व्यवहार से नौतनवां तहसील पत्रकार संगठन में रोष व्याप्त है संगठन के सभी पत्रकारों ने कहा है कि जल्द ही इस मामले को लेकर सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवश्यक मीटिंग बुलाकर एस.एस.बी. के इस अनैतिक व्यवहार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी , ज्ञात हो एस.एस.बी. ने पत्रकार को फोन पर कहा कि तुम तस्करी की खबर क्यों लिखते हो , साथ ही अधिकारियों को ट्वीट क्यों करते हो , एस.एस.बी. ने कहा कि पत्रकारों के वजह से ही माहौल बिगड़ रहा है उन्होंने यह भी कहा कि अगर बहादुरी दिखाना है तो बार्डर पर जाकर दिखाओ , उसने कहा कि जब कोई सामान नोमेंसलैंड से पार हो जाएगा उसे तस्करी माना जाएगा तभी एसएसबी उसको संज्ञान लेगी , साथ ही एस.एस.बी. ने यह भी कहा कि तस्करी हो रही है तो पूरा प्रमाण हमें दिखाओ , जिसपर सीमावर्ती पत्रकार ने कहा कि हम प्रमाण सिर्फ आपके जिले के अधिकारी को ही दिखाएंगे , एस.एस.बी. के इस करतूत से पत्रकारों में हलचल मच गयी है काल रिकार्ड में एस.एस.बी. के अपशब्दों का भी उच्चारण सुना जा रहा है हालांकि इस संदर्भ में एस.एस.बी. कमांडेंट मनोज सोनवाल ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का अनैतिक व्यवहार करने वाले एस.एस.बी. की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी |