पथनाट्य कर नागरिकों को स्वच्छ्ता का दिया गया संदेश 

ठाणे |        ठाणे शहर स्थित श्रीनगर परिसर में शिवशांति प्रतिष्ठान व संस्कार एजुकेशनल अण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर सप्ताह के शुक्रवार को स्वच्छ्ता अभियान का आयोजन किया जाता है और वर्तमान समय में प्रदूषण के कारण लोगों को श्वास लेने के लिए सामना करना पड़ रहा है इस विषय पर गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए संस्था निरंतर स्वछता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही स्वछता के लिए लोगों में जनजागृति फैलाई जा रहा है वहीं संस्था एक परिसर में 5 बार इस अभियान को कर पथनाट्य के माध्यम से जागरूक किया , इस मुहिम में श्रीनगर के रहिवासियों ने भी अपना समर्थन दिया और संस्था द्वारा निरंतर कार्य को देख कर रिक्शा वाले , मन्दिर में आए भक्त व दुकानदारों ने समर्थन किया , शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी स्वच्छ्ता अभियान के उद्देश्यों को बताया तथा सरकार द्वारा शुन्य प्लास्टिक मुहिम में सभी को जुड़कर अपना सहयोग देने के लिए कहा , साथ ही उन्होंने सभी को गीला कचरा , सूखा कचरा तथा प्लास्टिक को अलग – अलग रखने की मांग की , जिससे हमारे सफाई कर्मचारियों को भी मदद मिलेगी , प्लास्टिक के उपयोग से हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है       |

जिसके साथ साथ स्थानीय नगरसेवक गुरुमुख सिंह स्यान ने इस मुहिम से जुड़ने की अपील की और संस्था के सभी लोगों को प्रोत्साहित किया एवं मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया , साथ ही इस मुहिम को इसी तरह चलाने के लिए आवाहन किया और समाजसेवक रमेश शर्मा ने सभी को स्वछता अभियान के मुहिम में जुड़कर अपने आस पास के परिसर को स्वछ करने का आग्रह किया और विद्यार्थियों द्वारा किए पथनाट्य की खूब सराहना की , इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अमित सिंह , संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या , रंजीत सिंह , शिक्षक रवि कुशवाहा , समाज सेवक रोहित राजवाड़े , मनपा अधिकारी प्रदीप बनोटे , सफाई देखरेख कर्मचारी बाबा होनमाने , तानाजी पंसक , सत्यवान धुमाल , मनोज यादव , शिक्षिका शिक्षा यादव , निधि सिंह , श्वेता सिंह , पूजा राजभर , गोपाल ठाकुर , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , धर्मेंद्र विश्वकर्मा , रवि पंडित , दानिश , अमोद , रितेश , मनीष , राज , हिमांशु , आकाश , गौतम , अभय , मनपा अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ में अन्य लोगों ने सफाई अभियान
में शामिल होकर श्रमदान दिया        |