परमवीर सिंह मामले की अब सीबीआई करेगी जांच पड़ताल

ठाणे । रंगदारी वसूली प्रकरण में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के खिलाफ जो मामले दर्ज कराए गए थे, अब उसकी जांच सीबीआई करने जा रही है इस बाबत सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि परमवीर सिंह और अन्य 28 के खिलाफ रंगदारी वसूली के जो मामले हैं उनकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद अब हर स्तर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि परमवीर सिंह की किस्मत अब सीबीआई ही तय करेगी , विदित हो कि ठाणे के ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह और अन्य के खिलाफ जबरन रंगदारी वसूली का मामला दर्ज किया गया था पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव, गोरेगांव, अकोला और ठाणे के कोपरी और ठाणे नगर पुलिस पुलिस स्टेशन में कुल पांच अलग – अलग ( एफआईआर ) दर्ज की गई हैं , इस मामले में सिंह ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें इस मामले में सुरक्षा प्रदान करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 24 मार्च, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने सिंह के खिलाफ सभी पांच एफआईआर सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था अब तक ठाणे में चार स्थानों मरीन ड्राइव, गोरेगांव, अकोला और कोपरी पुलिस की एफआईआर सीबीआई के पास दर्ज की गई है ।
सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश के तहत ठाणे नगर पुलिस स्टेशन की एफआईआर भी अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है सीबीआई ने ठाणे नगर पुलिस की एफआईआर के आधार पर अपनी एफआईआर दर्ज की है 30 जुलाई 2021 को केतन तन्ना समेत तीन लोगों ने ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तन्ना ने बयान दर्ज कराया था कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और उसके साथियों ने रुपये की जबरन वसूली की थी परमबीर व अन्य के खिलाफ जबरन चोरी, धमकाना, रंगदारी जैसी दस से अधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था इसी मामले में ठाणे कोर्ट ने परमवीर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था मामले में अदालत के समक्ष पेश होने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह पर लगे आरोपों की जांच करने हेतु अपनी गतिविधियां तेज कर चुकी है ।